बस्ती। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव खुर्द गांव से महादेवा की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवक सामने से आ रही ट्रक के चपेट में आ गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी कुदरहा ले गए। चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
धनघटा थाना क्षेत्र के खरचा गांव निवासी 34 वर्षीय देवेश त्रिपाठी अपने ममेरे भाई गोरखपुर जनपद के किन्नूभार गांव निवासी 27 वर्षीय अंकुर मिश्रा के साथ अपने पिताश्याम बिहारी को महसों तक बस में बैठाने जा रहे थे। इनके पिता चारधाम यात्रा पर जा रहे है।
पिता घर से टेंपो से महसों बस पकडने के लिए निकले। साथ में बाइक से दोनों युवक भी बस पर बैठाने जा रहे थे। हथियांव खुर्द के पास पहुंचे ही थे कि लालगंज की तरफ से आ रही ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी, जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। चिकित्सक ने देवेश को मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव टीम के साथ पहुंच कर स्वजन को अवगत कराया।
बेटे के मौत की सूचना पर पिता फफक पड़े
बेटे के मौत की सूचना पर पिता फफक पड़े। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना देर रात की है। ट्रक फरार हो गया था। सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर पता किया जा रहा है।