बरेली। शराब के कारण बढ़ी घरेलू कलह जानलेवा साबित हुई। रविवार रात पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खुद को आग लगा ली। लपटों से घिरने पर छटपटाते-चीखते हुए 200 मीटर तक दौड़े फिर लड़खड़ाकर गिर गए। इसी दौरान एक युवक ने उन पर कंबल डाला परंतु, पर्याप्त नहीं था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को स्वजन ने पुलिस को पत्र दिया कि मामले में किसी का दोष नहीं, इसलिए कार्रवाई नहीं चाहते।
कैंट में किराये पर रहने वाले सलीम बेरोजगार थे। उनकी पत्नी नाजमीन घरों में बतौर सहायिका कार्य कर परिवार का भरण पोषण करती हैं। स्वजन के अनुसार शराब की लत पूरी करने के लिए सलीम कबाड़ बीनकर विक्री करते थे।
शराब के कारण परिवार में अक्सर कलह
शराब के कारण परिवार में अक्सर कलह होती थी। रविवार सुबह कलह हुई तो नाजमीन नाराज होकर पड़ोस में अपने मायके चली गईं। शाम को सलीम वहां पहुंचा तो किसी ने बात नहीं की। देर रात वह कपड़ों पर ज्वलनशील छिड़ककर दोबारा ससुराल पहुंच गए। पत्नी व बेटी जैसे ही बाहर आईं, सलीम ने माचिस से खुद को आग लगा दी।
लपटें देख चीखने लगे
लपटें देखकर नाजमीन चीखने लगीं। आसपास के लोग मदद को वैड़े, मगर तब तक लपटें बढ़ चुकी थीं। सलीम भी छटपटाते हुए इधर-उधर दौड़े तो हवा से आग और भड़क गई। इसके बाद वह जमीन पर गिरे और वहीं मौत हो गई।