डाटा ट्रान्समीशन चैनल (Data Transmission Channel) क्या होता है ?

By Arun Kumar

Updated on:

Advertisements

डाटा ट्रान्समीशन चैनल (Data Transmission Channel) क्याहोता है ?

यह वह चैनल है जो कि डाटा को अपने में से एक स्टेशन से दूसरे – स्टेशन तक पहुँचाने वाला मीडिया (Media) है। इस चैनल को नैरो बैन्ड (Narrow Band), वाइस वैन्ड (Voice Band) और वाईड बैन्ड (Wide Band) श्रेणियों में बांटा जा सकता है।

जितना अधिक बैन्ड वाइड होगा, उतना ज्यादा डाटा ट्रांसमिट किया जा सकेगा। टैलीग्राफ लाइनें (Telegraph lines) को नैरो टेलीफोन चैनल (Narrow Telephone. Channel) कहा जाता है।

Bbbजबकि, अधिक गति (High Speed) के लिए लगभग 100,00 C.P.S. ट्रांसमिट करने के लिए कोएक्सल केबल्स माइक्रो वेव सरकिट (Coaxial Cables Micro-Wave Circuits) तथा कम्यूनीकेशन सैटेलाइट (Communication Satellite) प्रयुक्त किए जाते हैं।

फाइबर आप्टीक केबल्स (Fibe Optic Cables) तथा लेजर टैक्नोलोजी (Laser Technology) और भी अधिक तथा सस्ते चैनल उपलब्ध कराता है।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment