यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय सारिणी जारी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए केंद्र निर्धारण की समय सारिणी सचिव भगवती सिंह ने बुधवार को जारी कर दी।

नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण प्रक्रिया आनलाइन की जाएगी। छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देते हुए 28 नवंबर तक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया जाना है। जिन विद्यालयों की सूचनाएं समय से अपलोड नहीं कराई जाएंगी, उसे परीक्षा केंद्र पात्रता सूची से बाहर करने पर विचार के साथ प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

केंद्र निर्धारण के लिए विद्यालयों की अवस्थापना संबंधी सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाओं को सभी प्रधानाचार्यों को परिषद की वेबसाइट पर 25 सितंबर तक अपलोड करना है। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति रिमोट सेंसिंग में त्रुटिपूर्ण मिले विद्यालयों की त्रुटिरहित जियो लोकेशन विद्यालय के प्रांगण से एपीआइ युक्त मोबाइल एप से 30 सितंबर तक अपलोड कराएगी।

वेबसाइट पर अपलोड आधारभूत सूचनाओं के भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है। आनलाइन चयनित केंद्र निर्धारण सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर छह नवंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी, जिसके निराकरण की प्रक्रिया समिति से अनुमोदित आख्या सहित 11 नवंबर तक पूरी की जा सकेगी।

जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदित विद्यालय छात्र आवंटन सहित केंद्रों की सूची वेबसाइट पर 15 नवंबर तक अनिवार्य रूप से अपलोड की जानी है। वर्ष 2025 की परीक्षा में वह विद्यालय केंद्र नहीं बनाए जाएंगे, जिनमें वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 की परीक्षा में सचल दल एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा सामूहिक नकल की स्थिति में पुनः परीक्षा करानी पड़ी होगा।

Leave a comment